बहराइच डीएम ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण: किसानों को असुविधा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी – बहराइच न्यूज
बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी धान क्रय केंद्रों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान क्रय एजेन्सी खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक क्रय केंद्र बंद होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए किसा
.
निरीक्षण के दौरान धान क्रय केन्द्र प्रथम एवं द्वितीय के क्रय केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रोहित वर्मा ने बताया कि प्रथम धान क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2500 कुण्टल के सापेक्ष अब तक चार किसानों से 215.80 कुण्टल धान की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 02 कृषकों को उपज का भुगतान कर दिया गया है। जबकि द्वितीय क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2400 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 03 किसानों से 160.00 कुण्टल धान की खरीद कर शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।
डीएम ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के कृषकों के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाये रखें ताकि अधिक से अधिक धान की खरीद की जा सके। सभी क्रय केन्द्र धान खरीद हेतु शासन द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में जारी गाइडलाइन का कड़ाई के साथ अनुपालन करें।
डीएम ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण जैसी शिकायत के संज्ञान में आने पर क्रय केन्द्र प्रभारी के साथ-साथ जनपद के प्रभारी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।