यूपी स्थानीय चुनाव: सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी और चुनावी आचार संहिता का हर कीमत पर सम्मान किया जाएगा.


यूपी निकाय चुनाव, यूपी नगर निगम चुनाव
–
विस्तार
शुक्रवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव व त्योहारों को लेकर चुनावी माहौल में किसी को भी अराजकता फैलाने का मौका न दें. ऐसा करने वालों से बिना किसी नरमी के सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आचार संहिता का हर कीमत पर पालन किया जाना चाहिए।
चुनाव के समय लाइसेंसधारियों को नियमानुसार लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया जाए। एसएसपी ने निर्देश दिया कि चुनावी कदाचार में लिप्त लोगों की पहचान करने के साथ ही भारी भरकम निजी मुचलकों पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाए. शस्त्र सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए वांछित व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति बिना किसी जांच पड़ताल के साम्प्रदायिकता के साथ भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करता है या किसी समाज विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी करता है या किसी तरह की भ्रामक अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, नशीले पदार्थ व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायें. चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल पेट्रोलिंग की जाये। एसएसपी ने बेहतर जनसुनवाई और लंबित वादों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि वे साइबर अपराधों का शिकार होने से बच सकें। इस दौरान एसपी सिटी कुलदीप सिंह, एसपी देहात पलाश बंसल, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम, एएसपी पुनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे.