नरसिंहपुर में योगी आदित्यनाथ | देश का विभाजन कांग्रेस की बदौलत हुआ; वरना नहीं बनता पाकिस्तान और बांग्लादेश, एमपी में गरजे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ
- भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख में भागीदार
नरसिंहपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को मध्य प्रदेश में चौथी जनसभा नरसिंहपुर (Narsinghpur) जनपद में की। यहां नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल, गाडरवाला से भाजपा प्रत्याशी व सांसद राव उदय प्रताप सिंह, तेंदुखेड़ा से विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव से महेंद्र नागेश के पक्ष में सीएम योगी ने जनसमर्थन की अपील की।
कांग्रेस के खिलाफ गरजे योगी
देश का विभाजन कांग्रेस के ही कारण हुआ… pic.twitter.com/lBBJh8jFPQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2023
सीएम ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के कारण देश (India) का विभाजन (partition) हुआ, अन्यथा पाकिस्तान व बांग्लादेश नहीं बनते। यदि कांग्रेस के नेताओं की अति सत्ता लिप्सा नहीं होती तो देश का विभाजन नहीं होता, बल्कि अखंड भारत होता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1947 में देश आजाद होते ही सोमनाथ के पुनरुद्धार का कार्य किया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया था।
यह भी पढ़ें
प्रहलाद सिंह पटेल को योगी ने बताया योद्धा
भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारकर जनता से कहा है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता सुख दुख में खड़ा होकर आपके लिए कार्य करेगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश में कांग्रेस की अराजकता व गुंडागर्दी के खिलाफ नंगे पैर संघर्षों से तपे योद्धा हैं।
योगी को देखने छतों पर उमड़ी भीड़
जनसभा स्थल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने-सुनने जनसैलाब उमड़ा रहा। यहां आसपास की घरों पर लोग छतों से योगी आदित्यनाथ को देखने उमड़े। सीएम योगी ने कहा कि हजारों की यह भीड़ इस बात की साक्षी है कि प्रहलाद जी को लोग पहले से नेता मानते हैं और उनके संघर्षों में वे लगातार कार्य करने को तैयार हैं।