करप्शन कब खत्म होगा?- एंटी करप्शन की टीम ने दो साल में दो लेखपाल, डॉक्टर, दरोगा, बाबू, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर और होमगार्ड को गिरफ्तार किया

यह फोटो 8 जनवरी 2024 की है। एंटी करप्शन ने कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात अमीन और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को अरेस्ट किया है।
सहारनपुर में सरकारी विभागों में अंडर टेबल रिश्वतखोरी कम नहीं हो पा रही है। पीड़ित और जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर यह घूसखोरी कर्मचारी रकम ऐंठ रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी आवाज उठाता है, उस पर विभागीय अधिकारी तो कार्रवाई नहीं करते। लेकिन एंटी करप्शन में शिकायत करने पर यह घूसखोर कर्मचारी पकड़े जाते हैं।