पीलीभीत में पूर्व ब्लाक प्रमुख की गुंडई का वायरल हुआ वीडियो: भाजपा के टिकट पर बने थे प्रमुख, बीडीसी सदस्य को लेकर दूसरे गुट से मारपीट किया – Pilibhit News

पीलीभीत में पूरनपुर ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। तारीखों का ऐलान होने के बाद लगातार प्रत्याशी अपने-अपने हित में बीडीसी सदस्यों को साधने में जुटे हैं। ऐसे में पूर्व ब्लाक प्रमुख पर गुंडई करते हुए होटल में दूसरे गुट के सदस्

.

दरअसल, पूरनपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश्वरी देवी के देहांत के बाद लगातार पूरनपुर ब्लाक प्रमुख सीट को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में सदस्यों को वोट करने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार देर शाम एक महिला गर्भवती बीडीसी के पति को साथ ले जाने के लिए भाजपा नेता अपूर्व ठाकुर के समर्थक पहुंचे थे। मामले की भनक लगने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अतेंद्र पाल सिंह अपने साथियों के साथ होटल में जा पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पूर्व ब्लाक प्रमुख अतिंद्र ने दबंगई का परिचय देते हुए सीसीटीवी कैमरे के सामने ही मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस कर रही है जांच
घटनास्थल पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी सिर्फ वीडियो बनाते रहे और पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों ने होटल के अंदर ही दूसरे पक्ष के लोगों का जमकर मारा पीटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही सीओ विशाल चौधरी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है।

अखिलेश यादव के साथ वायरल हो चुके हैं फोटो
अतेंद्र पाल सिंह पहले भाजपा के टिकट पर पूरनपुर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। वर्तमान में वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ना चाहते हैं। अतेंद्र पाल सिंह किसान आंदोलन के दौरान किसान आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे थे। इसके बाद उनके समाजवादी पार्टी में चले जाने की चर्चाएं भी हुई थी। चर्चाओं के दौरान ही अखिलेश यादव के साथ अतेंद्र पाल सिंह के फोटो वायरल हुए थे। हालांकि अतिंदर पाल सिंह वर्तमान में किस पार्टी में है इसको लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *