Unnao Accident: Unnao दुर्घटना: उन्नाव दुर्घटना की जांच में सामने आया चौंकाने वाला पता..।हादसा अनफिट बस ने किया था; :18 लोग मारे गए

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 9 जुलाई की देर रात उन्नाव के पास प्राइवेट बस की दुर्घटना में 18 यात्रियों की जान गई थी। बस अनफिट थी, इसी बस स्वामी की 29 अन्य अनफिट बसें भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। साथ ही फिरोजाबाद में पंजीकृत बसों की फिटनेस कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।