आज बरेली में उर्स और पुलिस परीक्षा के दौरान डायवर्जन: शहर में वाहन से संभलकर निकले ; बसें रोडवेज बस अड्डे से नहीं चलेंगी, बल्कि सेटेलाइट स्टेशन से चलेंगी।

आला हजरत का उर्स आज 29 अगस्त से शुरू हो चुका है। आज उर्स का दूसरा दिन है। इस उर्स में तीन से 4 लाख जायरीनों के पहुंचने का अनुमान आयोजकों द्वारा बताया गया है। बरेली पुलिस ने उर्स को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्जन लागू किया किया है। यह डायवर्जन
.
आज 30 और 31 अगस्त को बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा भी है। ऐसे में आधा शहर कैद रहेगा। शहर में कई स्थानों पर वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। रोडवेज बसें सेटेलाइट बस अड्डे से आ जा सकेंगी।
यह है डायवर्जन प्लान
- सभी प्रकार के भारी वाहन झुमका तिराहा, बिल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से शहर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
- बरेली शहर में आने जाने वाली सभी रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से किया जाएगा।
- दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ रूट की रोडवेज बसें सेटेलाइट बस अड़्डे से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाइपास होते हुए आ-जा सकेंगी।
- बदायूं से बरेली आने वाली बसें बुखारा मोड़, वीरांगना चौक, बियावानी कोठी होते हुए सेटेलाइट बस अड्डे तक आ जा सकेंगी।
- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आ जा सकेंगे।
- रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली जाने वाले वाहनों को मिनी बाइपास-झुमका चौराहा के स्थान पर बैरियर-टू, विलयधाम होते हुए जा सकेंगे।
- दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होते हुए विलयधाम, बैरियर-टू होते हुए आ सकेंगे।
- चौकी चौराहे से दामोदर पार्क, सत्य प्रकाश पार्क, मिनी बाइपास, झुमका तिराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनमें भारी वाहन, बस व अन्य सभी वाहन हैं।
- बदायूं व आंवला से आने वाले वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़ होेते हुए आ जा सकेंगे।
- बदांयू से नैनीताल, पीलीभीत व लखनऊ जाने वाले वाहन बुखारा मोड व फरीदपुर बड़ा बाईपास से आ जा कसेंगे।
- आंवला के बड़े वाहन, रामगंगा, वीरांगना चौक, नटराज तिराहा, बियावानी कोठी, सेटेलाइट होते हुए आ जा सकेंगे।
उर्स के वाहनों के लिए यह है प्लान
- उर्स के कार्यक्रम में आने वाली बसें व हल्के वाहन झुमका तिराहे से आगे जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल, बिल्वा पुल से इज्जतनगर के निर्धारित पार्किंग स्थलों तक आ-जा सकेंगे। बदायूं की तरफ से उर्स में आने वाले वाहन नेकपुर चीनी मिल, रेलवे यार्ड, कैंट क्षेत्र में पार्किंग स्थलों तक आ जा सकेंगे। विलयधाम और रजऊ की तरफ से उर्स में आने वाले वाहन कार बाजार पार्किंग, सेटेलाइट बस अड्डे से बियावानी कोठी, बरेली क्लब होते हुए कैंट क्षेत्र के पार्किंग स्थलों तक आ जा सकेंगे।
- उर्स के दौरान झुमका तिराहा, मिनी बाइपास, किला पुल, चौपुला, चौकी चौराहा, पटेल चौक, नावल्टी, कोहाड़ापीर की ओर जाने से बचें। यहां जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।