उन्नाव में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा: 24 घंटे में 21 सेंटीमीटर की वृद्धि, तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा – उन्नाव न्यूज़

उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में जलस्तर में 21 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अब 110.830 मीटर तक पहुंच चुका है। प्रशासन ने बढ़ते खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे जलस्तर 110.620 मीटर था, जो रविवार शाम तक 110.790 मीटर और सोमवार सुबह 110.830 मीटर हो गया। गंगा का जलस्तर प्रति घंटे लगभग 1.5 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है।
बांधों से छोड़ा जा रहा पानी बना बढ़ते जलस्तर की वजह
पश्चिमी बांधों से निरंतर पानी छोड़े जाने से गंगा में जलप्रवाह काफी तेज हो गया है। कानपुर बैराज के 12 से अधिक गेट खोल दिए गए हैं। रविवार को सिर्फ कानपुर बैराज से ही 1,06,424 क्यूसेक, हरिद्वार से 77,692 क्यूसेक और नरौरा से 62,053 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
हालांकि फिलहाल जलस्तर चेतावनी स्तर 112 मीटर से नीचे है, लेकिन लगातार बढ़ोतरी के चलते तटीय गांवों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। लोग चिंतित हैं कि पानी खेतों और रिहायशी इलाकों में घुस सकता है।
प्रशासन ने संभाली कमान, बचाव के इंतजाम पूरे
प्रशासन ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है। शुक्लागंज और अन्य तटीय इलाकों में निगरानी के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों की पूरी तैयारी कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर नावें, जीवन रक्षक उपकरण और जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि वर्षा का सिलसिला जारी रहा और बांधों से पानी छोड़ा जाता रहा, तो उन्नाव और उसके आसपास के जिलों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।