पोस्टमार्टम से सामने आई सच्चाई: बेटी का युवक से था अफेयर, पिता बोला, मनाने के बाद भी नहीं माना तो मार डाला

झांसी में प्रेम प्रसंग से नाराज मां-बाप ने बेटी की हत्या कर दी

झांसी थाना

विस्तार

झांसी के उलदान निवासी माता-पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से इतने खफा हुए कि उन्होंने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी दी गई। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने जब परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तो सच्चाई सामने आ गई।

उल्दन पुलिस माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। उल्दन थाने के रहने वाले आनंद अहिरवार की नाबालिग बेटी का गांव के ही एक समलैंगिक युवक से प्रेम प्रसंग था. दोनों घर से छुप छुप कर मिलने लगे। यह बात गांव में फैल गई। इसकी जानकारी परिजनों को हो गई।

घरवालों ने लड़के के घर पहुंचकर आपत्ति जताई, लेकिन लड़के के घरवालों ने उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया. इसके बाद उन्होंने लड़की पर पाबंदियां लगा दीं। लड़की कुछ दिन घर पर रही, लेकिन उसके बाद दोनों ने फिर से डेटिंग शुरू कर दी। युवती 24 मई को युवक से मिलकर लौट रही थी।

जैसे ही इस बात की जानकारी पिता आनंद को हुई तो वह घर पहुंचे और बच्ची को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने पत्नी के साथ मिलकर किशोरी का रस्सी से गला घोंट दिया। उसकी मौत से दोनों सहम गए। उन्होंने उसे घर के भीतरी कमरे में लटका दिया। फांसी दिए जाने की बात भी पुलिस को बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed