लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा ने गणित में गोल्ड मेडल जीता, मां के सहयोग से पढ़ाई में जुटकर टॉप किया। – Lucknow News

लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट  डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा ने गणित में गोल्ड मेडल जीता, मां के सहयोग से पढ़ाई में जुटकर टॉप किया। – Lucknow News
लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा ने गणित में गोल्ड मेडल जीता, मां के सहयोग से पढ़ाई में जुटकर टॉप किया। – Lucknow News

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट टॉपर्स की सफलता की कहानी

अलवीरा परवीन अकिल (एमटेक बायोटेक टॉपर)

इंजीनियरिंग फैकल्टी की टॉपर अलवीरा परवीन अकिल को प्रोग्राम टॉपर और यूनिवर्सिटी टॉपर का सिल्वर मेडल मिला। उनके परिवार में सभी डॉक्टर हैं, लेकिन शादी के बाद भी ससुराल और पति के सहयोग से उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। नियमित रूप से 5-6 घंटे पढ़ाई करने वाली अलवीरा परीक्षा के दौरान 12 घंटे तक तैयारी करती थीं। अब वे पीएचडी पूरी कर प्रोफेसर बनना चाहती हैं।

इरम नाज (मैथ्स टॉपर)

फैकल्टी ऑफ साइंस और मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की टॉपर इरम नाज के परिवार में सभी लोग डॉक्टर हैं, लेकिन उनका झुकाव गणित की ओर था। शुरुआत में उन्हें मैथ्स से डर लगता था और वे बायोलॉजी में ज्यादा रुचि लेती थीं, लेकिन उनके टीचर्स ने प्रेरित किया, जिससे उन्होंने मैथ्स में गोल्ड मेडल के साथ यूनिवर्सिटी टॉप किया।

उनुका नासिर (मास्टर्स इन इंग्लिश टॉपर)

रामपुर की रहने वाली उनुका नासिर को इंग्लिश में गोल्ड मेडल मिला। हिंदी और उर्दू में रुचि रखने के बावजूद उन्होंने इंग्लिश में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके अनुसार, गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अब वे इंग्लिश की प्रोफेसर बनने का सपना देख रही हैं।

सफलता की कुंजी: मेहनत, समर्पण और परिवार का समर्थन

अलवीरा, इरम और उनुका की सफलता में मेहनत, डेडिकेशन, टीचर्स की गाइडेंस और परिवार का सहयोग अहम रहा। इन्होंने साबित किया कि सही मार्गदर्शन और लगन से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed