कानपुर देहात में पानी की भारी कमी: भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते लोग, वाटर कूलर बना सिर्फ शोपीस – प्रशासन के दावों की हुयी पोल – कानपुर देहात समाचार।

कानपुर देहात सहित पूरे प्रदेश में गर्मी अपना कहर बरपा रही है और तापमान लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। लू, तेज धूप और उमस से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चिकित्सक जहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं, वहीं प्रशासन भी सार्वजनिक स्थलों पर जल व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे कर रहा है।
लेकिन हकीकत इन दावों से काफी अलग है। डेरापुर तहसील के मंगलपुर चौराहे पर लगा वाटर कूलर इस सच्चाई की बानगी है। एक साल पहले लगाया गया यह कूलर न तो पानी दे रहा है, न ही किसी ने उसकी मरम्मत की सुध ली है। रोज़ हजारों लोगों की आवाजाही वाले इस व्यस्त चौराहे पर लोग गर्मी से बेहाल हैं, लेकिन पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय दुकानदार सुभाष ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यहां पानी की व्यवस्था बेहद खराब है। लोग प्यास से परेशान रहते हैं, और दुकानदारों को भी पानी खरीदकर पीना पड़ता है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।”
इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम ने बताया कि “वाटर कूलर मेरे कार्यकाल में तत्कालीन सचिव द्वारा लगवाया गया था, लेकिन आज तक उसका भुगतान नहीं हुआ है, इसीलिए उसकी मरम्मत भी नहीं हो सकी।”
भीषण गर्मी में जब पानी जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है, ऐसे में यह लापरवाही सवाल खड़े करती है। आम जनता की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करे और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि प्यास बुझाने की इस जद्दोजहद से उन्हें राहत मिल सके।