GATE परीक्षा में बिजनौर के प्रतिभाशाली सूर्य देव सिंह की बड़ी सफलता, AIR-11वीं रैंक हासिल कर परिवार में खुशी की लहर!


सूर्य देव की सफलता
बिजनौर के गांव पेदी के सूर्य देव सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से GATE परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिजनौर के सेंट मेरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र कॉलेज से 80 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री पूरी की। साथ ही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की।
सूर्य देव ने 2024 में UGC-JRF परीक्षा में समाजशास्त्र विषय से 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह सिविल सेवा में करियर बनाना चाहते हैं और इसकी तैयारी में लगे हुए हैं।
वह प्रभारी सहायक कोषाधिकारी मेहर सिंह और हेमलता के पुत्र हैं तथा रोडवेज कर्मचारी नेता स्वर्गीय प्रेम सिंह के पोते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
उनकी इस उपलब्धि पर पीस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी हाजी दानिश अख्तर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिंह परिवार को बधाई दी।