रौब जमाना भारी पड़ा , चिड़ियामार बंदूक ने गिरफ्तारी की: झांसी में कार का चालान, ‘बहुत फड़-फड़ा चुके कबूतर’ गाने पर एयरगन से फायर किया गया था – Jhansi News

झांसी में पुलिस ने एयर गन से फायर करने वाले युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

झांसी में कार के ऊपर बैठकर फायरिंग कर रहे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक रौब जमाने के लिए राइफल जैसी दिखने वाली एयर गन से फायर कर रहा है। फायरिंग के दौरान नाल से आग निकलने जैसा नजारा दिखे, इसलिए उसने पटाखा लगाया थ

.

मगर, उसने वीडियो के माध्यम से भय का माहौल बना दिया। इसलिए पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार का भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा है। आगे के लिए युवक को पाबंध किया गया है।

बता दें कि युवक ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम व स्टेट्स पर अपलोड किया था। इसमें गाना लगाया था कि “बहुत फड़-फड़ा चुके कबूतर, बाज अब उड़ने वाला है, माहौल बदलने वाला है…।” वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और शुक्रवार को युवक को पकड़ लिया। एयर गन से फायर करने पर गिरफ्तार होने का प्रदेश में संभवता यह पहला मामला है।

रील बनाने का शौकीन है सत्या यादव

पुलिस के अनुसार, वीडिया में नजर आ रहा सत्यव्रत सिंह चिरगांव के तोरियापुरा मोहल्ले का रहने वाला है। वह इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाने का शौकीन है। उसका गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कार के ऊपर बैठकर फायर कर रहा है।

चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय का कहना है कि सत्यव्रत ने हाथ में एयर गन लेकर गाड़ी पर बैठकर वीडियो बनाया था। जांच में साबित हुआ है कि हाथ में दिख रही बंदूक एयर गन थी। लेकिन वीडियो के जरिए सत्यव्रत ने भय का माहौल बनाया। इसलिए उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार का दो हजार रुपए का चालान काटा गया है। हालांकि युवक को थोड़ी देर बाद ही जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया।

वह लग्जरी कार की छत पर बैठा है और एक हाथ में बंदूक उठाकर फायर कर रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि वह लग्जरी कार की छत पर बैठा है और एक हाथ में बंदूक उठाकर फायर कर रहा है। वीडियो में अंग्रेजी में वेडनेसडे और 10:50पीएम लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीडियो गुरुवार की रात 10:50 बजे का है।

गुरुवार को युवक ग्वालियर में था। शुक्रवार को वह अपनी एयर गन लेकर चिरगांव थाने पहुंच गया। पुलिस ने कार भी कब्जे में ले ली। वायरल वीडियो में इफेक्ट डाले गए थे, इसलिए पुलिस ने ऑरिजल वीडियो लेकर जांच की। तब सच्चाई सामने आ गई।

बंदूक की जांच की गई तो पता चला कि युवक एयर गन से फायर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed