लखनऊ डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड का आरोपी मुंबई में छिपा था: खबर देखकर गजानन ने परिवार से संपर्क किया, वकीलों की सलाह पर पुराने मामले में आत्मसमर्पण किया – लखनऊ न्यूज़।

लखनऊ के चिनहट में हुए डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड का मुख्य आरोपी गजानन को पुलिस रिमांड पर लेकर आई। मंगलवार को 24 घंटे की रिमांड के दौरान पुलिस ने गजानन से पूछताछ की। उसने बताया कि भरत की हत्या के बाद शव को बैग में रखकर 4 घंटे तक घूमता रहा। अंधेरा होने पर
.
आरोपी गजानन को पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद सबसे पहले जिस घर में हत्या हुई वहां लेकर पहुंची। यहां गजानन जिस रूम पर वारदात को अंजाम दिया था वह रूम दिखाया। इसके बाद सिलसिलेवार पूरी कहानी बताया। उसने कहा कि भरत से मोबाइल के पैसे को लेकर बहसबाजी हो गई थी।
इस दौरान उसने कह दिया कि औकात नहीं थी तो क्यों मांगा लिया इतना मंहगा मोबाइल। इस पर गुस्सा आ गया और कमरे में गला पकड़कर खींच ले गया। यहां आकाश पहले से मौजूद था। दोनों ने पहले मारपीट की फिर लैपटॉप के चार्जर से गला कस दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या करने के बाद चला गया था मुंबई गजानन ने बताया कि हत्या करने के बाद बैग में शव को रखा। फिर बोरी में डाल दिया। ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी में रख रहे थे, तभी आकाश की बहन आ गई। उससे बोरी के बारे में पूछा तो बता दिया कि बर्तन हैं। उसने ज्यादा कुछ ध्यान नहीं दिया। फिर गाड़ी में शव को रखकर 4 घंटे तक घूमते रहे। अंधेरा होने का इंतजार कर रहे। जैसे ही सन्नाटा हुआ शव को नहर में फेंक दिया। वहां से मुंबई भाग गया। जहां पर लूटे हुए पैसों से मौज मस्ती की।
न्यूज में मामला बढ़ता देख परिवार से संपर्क कर सरेंडर किया गजानन शुरुआत में तो मुंबई में बैखौफ मस्ती करता रहा, लेकिन फिर मीडिया में मामला ज्यादा हाई लाइट होने पर डर गया। न्यूज पर हर तरफ उसकी चर्चा थी। फोटो भी काफी वायरल हो गई थी। अब मुंबई में लोग पूरे मामले को जान गए थे। फिर परिवार से संपर्क किया। परिवार ने वकीलों से सलाह ली। वकीलों ने पुराने मामले में बाराबंकी पुलिस के पास हाजिर होने की सलाह दी। तब गजानन ने 2 अक्टूबर को सरेंडर कर दिया। पुलिस को उसके पास से भरत का मोबाइल, आधार कार्ड और हत्या में शामिल कार बरामद हुई है।
भरत का घर। जहां घटना के बाद लोग एकत्रित हुए थे।
अब पढ़िए पूरा मामला भरत कुमार निशातगंज के रहने वाला था। वह ऑनलाइन सामान की डिलीवरी का काम करता था। भरत 23 सितंबर को काम करने के लिए ऑफिस गया। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। तब पता चला कि गजानन और आकाश नाम के लड़के ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों पहले सामान डिलीवरी के लिए उसे घर पर बुलाए थे। कमरे में भीतर ले गए और लैपटॉप चार्जर के केबिल से गला घोट दिया।