श्रावस्ती डीएम ने वसूली पर की समीक्षा बैठक: अधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने और बड़े बकायदारों से वसूली के निर्देश दिए – श्रावस्ती न्यूज़।

श्रावस्ती में वसूली को लेकर जिला अधिकारी काफी सख्त हैं। वहीं वसूली से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की। इस दौरान जिन विभागों के द्वारा लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया। उनको भी कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें

.

साथ ही जिले के बड़े बकायादारों जिनको आरसी जारी की गई है। उसमें भी तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान पता चला कि माह अक्टूबर, 2024 में वन 59.21 प्रतिशत, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री 71.48 प्रतिशत, वाणिज्य कर जीएसटी 72.76 प्रतिशत की वसूली की गई है।जो लक्ष्य से कम है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्व के साथ कार्य कर प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।

वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले के बड़े बकायदारों से वसूली हेतु जो आरसी जारी हुई है। उसमें तेजी लाएं तथा इसके लिए अपर जिलाधिकारी समय-समय पर समीक्षा भी करते रहे। ताकि वसूली बढ़ सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के आवेदन लम्बित न रहने पाए। समय से रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्रों को जारी किया जाय।

इस समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *