शेखर अस्पताल ने खुद अवैध निर्माण तोड़ा: हाईकोर्ट ने नक्शा मांगा, लेकिन आवास विकास से पहले खुद कर डाली कार्रवाई – – Lucknow News
शेखर अस्पताल प्रबंधन ने खुद ही बिल्डिंग को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।
लखनऊ के शेखर हॉस्पिटल ने खुद ही अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया है। दरअसल, मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हो रही है। कोर्ट ने 30 अगस्त को नई तारीख दी है। लेकिन इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने नक्शा मांगा है। बताया जा रहा है कि नक्शा 3 मंजिल का ही पास है। ऐ
.
तीन दिन तक कोर्ट में लगातार शेखर अस्पताल को गिराए जाने के मामले में सुनवाई चली है। इस दौरान 30 अगस्त को नई तारीख मिली है। ऐसे में आवास विकास की तरफ से ध्वस्तीकरण का काम रोक दिया गया था। आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि उनको पूरी उम्मीद है कि उनके पक्ष में फैसला आएगा। उनके पास अस्पताल को गिराने का कारण है। 6 मंजिल के अस्पताल बनाया गया है लेकिन नक्शा 3 मंजिल का पास है। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल शॉप और कैंटीन भी गलत तरीके से बनाया गया है।
पहले ही मरीज शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था
आवास विकास के इंजीनियर गौतम कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मरीज शिफ्ट करने और सामान हटाने के निर्देश पहले ही दे दिया गया है। इस मामले में सीएमओ को भी पत्र लिखा गया है। ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिख डायवर्जन मांगा गया है। जिससे कि कार्रवाई की जा सके। फैसला आने के बाद तेजी से कार्रवाई की जाएगी। शेखर अस्पताल इंदिरा नगर इलाका का सबसे बड़ा अस्पताल है।
12 साल पहले दिया था नोटिस
6 मंजिल अस्पताल में ऊपर के तीन मंजिल को अवैध तरीके से बनाया गया है। इसको लेकर 12 साल पहले भी नोटिस दी गई थी। इंजीनियर गौतम कुमार ने बताया कि रोज कुछ न कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। बिल्डिंग में कुल 1795.25 वर्गमीटर क्षेत्रफल निर्माण अनधिकृत है। इसके अलावा भूतल पर भी अनधिकृत निर्माण तोड़े जाएंगे।
विवादों में भी रहा अस्पताल
20 अगस्त की अस्पताल को गिराने की तिथि निर्धारित की गई थी। पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस कमिश्नर को भी पत्र भेजा था। हालांकि उसके बाद भी गाजीपुर थाने से पुलिस नहीं मिली तो टीम वापस लौट गई। शेखर अस्पताल इंदिरा नगर इलाके का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है। पिछले दिनों यह काफी विवादों में भी रहा था।
17 अगस्त को दिया था ध्वस्तीकरण का नोटिस
अस्पताल ने आवास विकास से 3 मंजिल का नक्शा पास कराया था। उसके बाद 6 मंजिला का निर्माण कराया गया है। अधिशासी अभियंता गौतम कुमार के निर्देश पर अभियंताओं ने अस्पताल पर शनिवार को ध्वस्तीकरण की नोटिस चस्पा कर दी थी।