हमीरपुर में पहुंचे संत, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत – Hamirpur News

धार्मिक यात्रा पर हमीरपुर पहुंचे गूगल गोल्डन बाबा और नीम करौली महादेव बाबा का श्रद्धालुओं ने बुधवार रात भव्य स्वागत किया। जैसे ही दोनों संतों की झलक हमीरपुर सदर बस स्टॉप के पास दर्शनार्थियों को मिली, वहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
बाबा को फूल-मालाएं पहनाई गईं, मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया।
जानकारी के मुताबिक, संत भौली गांव (कुरारा विकासखंड) में एक शिष्य के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। लौटते समय जैसे ही उनका काफिला बस स्टैंड के पास पहुंचा, लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनकी गाड़ी के पास एकत्र हो गए।
इस दौरान गूगल गोल्डन बाबा ने कहा, “यह सनातन धर्म की यात्रा है, जो निरंतर चलती रहती है। हमारा उद्देश्य है लोगों में धार्मिक जागरूकता फैलाना।”
नीम करौली सरकार महादेव बाबा ने भी श्रद्धालुओं से संवाद किया और कहा कि सनातन धर्म का सशक्तिकरण ही उनका ध्येय है।
कुछ देर रुकने के बाद संतों का काफिला कानपुर के लिए रवाना हो गया, लेकिन उनकी मौजूदगी की चर्चा देर रात तक भक्तों के बीच बनी रही।