गाजीपुर: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संगोष्ठी आयोजित, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने रखे विचार

गाजीपुर के डीएवी कॉलेज, चीतनाथ में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में डॉ. बलवंत ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भारत सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर में चुनावों को एक ही दिन या सीमित समयावधि में संपन्न कराना है। इससे चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और प्रशासनिक भार भी घटेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात पहलगाम में हुई पर्यटक हमले की घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान दिलीप कुमार वर्मा, कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वर्मा, प्रबंधक आदित्य प्रकाश सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के प्रचार मंत्री संतोष कुमार वर्मा ने किया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *