मिर्जापुर में बिजली कर्मचारियों की संभावित हड़ताल से निपटने की तैयारी, फीडरों की जिम्मेदारी लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को सौंपी जाएगी – मिर्जापुर समाचार

मिर्जापुर में बिजली विभाग की प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के साथ बैठक कर वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बिजली विभाग की संयुक्त संघर्ष समिति ने 21 से 28 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार और 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
जिले में वर्तमान में 220 केवीए का एक, 132 केवीए के 10 और 33 केवीए के 55 फीडर सक्रिय हैं। संभावित हड़ताल के दौरान इन फीडरों की निगरानी के लिए प्रशासन ने प्रत्येक फीडर पर एक राजस्व निरीक्षक और दो लेखपालों की तैनाती की योजना बनाई है। इसके साथ ही बिजली लाइन की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।
पेयजल आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए संबंधित स्थानों पर जनरेटर लगाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों की सूची 20 मई तक मांगी है। इस दौरान विद्युत वितरण खंड, स्टार और ट्रांसमिशन से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।