प्रमोद के हेड इंजरी, जावेद की बॉडी पर सात चोटें: Ghazipur News: RPF जवानों की हत्या का मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

आरपीएफ जवानों ने अंतिम सलामी दी।

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक के पास आरपीएफ जवानों के शव मिलने के मामले में पुलिस, जीआरपी की मदद से छानबीन में जुटी हुई है। वहीं तहरीर के आधार पर गाजीपुर पुलिस ने हत्या कर शव फेंकने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

.

बुधवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरपीएफ जवानों की मौत चोट लगने की वजह से हुई थी। जावेद के शरीर पर कुल 7 चोट के निशान मिले हैं। वहीं प्रमोद के सिर में दो चोट पाई गई है। थानाध्यक्ष गहमर ने बताया कि हेड इंजरी की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है

न्यूड हालत में मिले थे दोनों जवानों के शव

मंगलवार को गहमर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास आरपीएफ जवानों का शव मिला था। एक पूरी तरह नग्न था, जबकि दूसरा शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। मृतकों में जहां एक गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र का रहने वाला था, वहीं दूसरा बिहार के आरा जनपद का निवासी बताया गया।

बुधवार की शाम जवान जावेद खान का शव पोस्टमार्टम के बाद देवैथा गांव पहुंचा। यहां आरपीएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी। इसके बाद शव को कब्रिस्तान में दफन किया गया।

जांच में ली जा रही जीआरपी और आरपीएफ की मदद

एसपी गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही विवेचना जारी है। गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम साक्ष्य संकलन और मौका मुआयना करते हुए छानबीन कर रही है। इसमें जीआरपी और आरपीएफ की भी मदद ली जा रही है।

बताया कि दोनों आरपीएफ जवान डीडीयू जंक्शन में तैनात थे। बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से बिहार के मोकामा ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकले थे। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया में दोनों के शव रेलवे ट्रैक के पास पड़े थे। आरपीएफ जवान जावेद खान गाजीपुर, जबकि प्रमोद सिंह बिहार के निवासी थे

भाई की हत्या कर शव को फेंका गया है

मृतक जावेद का भाई तबरेज ने बताया कि ड्यूटी के लिए रात में गए थे। इसके बाद क्या हुआ इसकी हमें जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी तब हुई जब किसी ने आकर उनका दूसरा नंबर मांगते हुए कहा कि जावेद का नंबर नहीं लग रहा है। हम लोगों ने भी प्रयास किया और तब तक हमें इस हादसे की जानकारी हुई। तबरेज ने कहा कि जिस तरह से उनके शव मिले हैं, निश्चित तौर पर उनके साथ कोई बड़ी वारदात हुई है। उन्होंने हत्या कर फेंके जाने की आशंका जाहिर की।

मालूम हो कि मंगलवार की सुबह डीडीयू से मोकामा जा रहे दो आरपीएफ जवानों का शव गहमर थाना अंतर्गत बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस को सूचना मिली कि 02 अज्ञात व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर कट जाने व चोट लगनें के कारण मृत अवस्था लाश पड़ी है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र घटना स्थल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानियां, फी्ल्ड यूनिट गाजीपुर और आरपीएफ को छानबीन और शिनाख्त कराने के निर्देश दिए।

गाजीपुर में पोस्टमार्टम हाउस के बाद मृतक जवान के परिजन।

आस- पास के लोगो से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद दोनों शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया। कुछ घण्टों बाद दिलदारनगर के आरपीएफ एसआई राजीव कुमार ने बताया गया कि दोनों शव की शिनाख्त हो गई है। दोनों आरपीएफ के जवान हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान डीडीयू से मोकामा के लिए ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से सोमवार की रात 12:50 पर डीडीयू से रवाना हुए थे, जिनको सुबह 8:00 बजे मोकामा में रिपोर्टिंग करनी थी। यहां से वह दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होते। दोनों आरपीएफ जवानों के मोकामा नहीं पहुंचने पर डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट को इसकी सूचना दी गई। वहीं विभागीय अधिकारी ने दोनों जवानों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए खोजबीन शुरू कर दी।

दोनों जवानों का शव मंगलवार की सुबह गहमर थाना क्षेत्र के देवकली और बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने बताया कि जवान जावेद खान का चेहरा और हाथ में गंभीर छोटे लगी थी। वहीं प्रमोद कुमार का शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में ट्रैक किनारे झाड़ियां में मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *