प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : जवाहर भवन में एक जून को होने वाला स्वनिधि महोत्सव रेहड़ी पटरी वालों के लिए खास होगा।


अलीगढ़ जवाहर भवन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम के जवाहर भवन में एक जून को स्वनिधि महोत्सव मनाया जायेगा. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी पटरी वालों के जीवन में खुशहाली आई है. यह योजना प्रधानमंत्री के अंत्योदय की दूरदर्शी सोच और भावना को साकार कर रही है। एक छोटा फेरीवाला भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है और गरिमा के साथ अपना जीवन यापन कर सकता है।
डीएम ने डूडा के परियोजना अधिकारी कौशल कुमार को स्वनिधि महोत्सव में ऋण हितग्राहियों को सरकार की आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए. महोत्सव में विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को स्ट्रीट वेंडर्स और उनके परिवारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
कौशल कुमार ने बताया कि योजना के तहत पात्र पथ विक्रेता को 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जिसे समय पर भुगतान करने पर सात प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। 10 हजार का कर्ज चुकाने के बाद 20 हजार रुपये का कर्ज मिलता है। 20 हजार से बढ़कर यह 50 हजार रुपए तक पहुंच जाता है। डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर 1200 रुपये तक का सालाना कैशबैक मिलेगा। इच्छुक विक्रेता आधार कार्ड, बैंक पासबुक और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह आदि मौजूद रहे.