नालों की सफाई के लिए योजना बनाई जाएगी: Aligarh News: नगर आयुक्त ने लापरवाही पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया

नगर आयुक्त ने सभी एसएफआई को सख्त अल्टीमेटम दिया है।

अलीगढ़ में नगर आयुक्त ने नालों की सफाई की कार्ययोजना 24 घंटे में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नालों की सफाई में हो रही लापरवाही को देखकर नगर आयुक्त भड़क उठे और उन्होंने एसएफआर्इ और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

.

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नालों की बेहतर सफाई के लिए तत्काल कार्ययोजना तैयार करके दी जाए। बिना कार्ययोजना के किसी भी एसएफआई को नाला गैंग की मदद नहीं मिलेगी। अलीगढ़ में मानसून का मौसम आने से पहले से ही नाला सफाई का काम चल रहा है, लेकिन इसका परिणाम नहीं निकल रहा। जिसके कारण नगर आयुक्त भड़क उठे थे।

14 नालों की सफाई के लिए बननी है योजना

अलीगढ़ में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश के एलर्ट दिए हैं। बारिश के पहले जब नगर आयुक्त ने नालों के सफाई काम की समीक्षा की तो इसमें गड़बड़ी नजर आई। जिसके कारण उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई।

प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी समेत सभी एसएफआई को आगामी 24 घंटे में 14 नालों की सफ़ाई की कार्ययोजना बनाने को कहा है। जिसके बाद इसका काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी को हिदायत भी दी है, बिना कार्य योजना के किसी भी एसएफआई के वार्ड में नाला गैंग उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

कर्मचारियों की जरूरत की दें जानकारी

नगर आयुक्त ने शहर में साफ-सफाई की कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही यह भी हिदायत दी है कि कर्मचारियों की जरूरत है, तो इसकी जानकारी भी निगम को दी जाए। कार्ययोजना के अनुरूप सभी को कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कि विकास काम में किसी तरह की रुकावट न आए।

उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी को प्रभावी बनाया जाना बेहद जरूरी है। 14 नाले चिन्हित किए गए हैं, इनकी तत्काल बेहतर सफाई कराई जाए। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता अजय कुमार राम, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी, मीडिया सहायक एहसान रब समेत एसएफआई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed