बदायूं में रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर: अस्पताल के रैन बसेरे में मिली गंदगी, चौकीदार को लगाई फटकार; सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश – Badaun News

बदायूं में सर्द रातों में जरूरतमंद लोगों को बनाए गए रैनबसेरों में क्या सुविधाएं हैं, इसका जायजा लेने गुरुवार देर रात एडीएम समेत सिटी मजिस्ट्रेट ने शेल्टर होम समेत रोडवेज बस स्टैंड और जिला अस्पताल में बने रैनबसेरों का दौरा किया। अस्पताल के रैनबसेरे मे
.
एडीएम वैभव शर्मा समेत सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा रात को रैनबसेरों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान दोनों अधिकारी जिला अस्पताल जा पहुंचे। यहां रैनबसेरे में हीटर जल रहा था। गद्दे और रजाइयां भी थीं लेकिन सफाई ठीकठाक नहीं दिखी।
इस पर वहां ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार को अफसरों ने यह कहते हुए फटकारा कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को क्यों नहीं दी गई। सीएमएस भी पीछे से पहुंच गए और उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
शेल्टर होम में भी परखी व्यवस्था अधिकारियों ने रोडवेज बस स्टैंड समेत प्राइवेट बस स्टैंड पर मुसाफिरों के लिए बनाए गए रैन बसेरे व शेल्टर होम की भी व्यवस्था परखी। हालांकि वहां व्यस्थाएं ठीकठाक मिलीं।