समाचार यूपी | मेरठ में करंट लगने से छह कांवडि़यों की मौत, 10 झुलसे, घर के दरवाजे पर हादसा
तस्वीर स्रोत: सोशल मीडिया
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार रात एक भयानक हादसा हो गया. हादसा करंट लगने से हुआ। करंट लगने से 6 कांवरियों की मौत हो गई, जिसमें 10 लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. हादसे से गुस्साए कांवडियों ने जाम लगाकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें
हादसा मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के रोली चौहान गांव में हुआ. मेरठ डीएम दीपल मीना ने बताया कि ये सभी कावंडिये हरिद्वार से कावंड़ लेकर आये थे. वह डीजे के साथ था. 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे डीजे में करंट उतर आया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. 10 कावंड़िये जल गये. जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर थी. सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
मेरठ के भावनपुर थाने के गांव राली चौहान के लोग डीजे के साथ कांवड़ लेकर जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब उनके डीजे का फ्रेम गांव के पास सड़क किनारे 11 केवी लाइन से छू गया। 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई: मेरठ के जिलाधिकारी दीपक… pic.twitter.com/frn4k42Bvd
– ANI_हिन्दीन्यूज़ (@Aहिन्दीन्यूज़) 15 जुलाई 2023
मरने वालों के नाम हिमांशु, प्रशांत, महेंद्र, लखमी और मनीष हैं. हिमांशु और प्रशांत दोनों सगे भाई हैं। तीसरे सगे भाई विशाल की हालत गंभीर है। सभी मृतक राली चौहान गांव के रहने वाले हैं. घटना के वक्त तक पांच लोगों की मौत की खबर है. इलाज के दौरान एक की मौत होने की भी सूचना है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.