Central Railway: LTT और Mau के बीच सप्ताह में दो फेरियां की नई ट्रेन
- पूर्वांचल के यात्रियों को होगा लाभ
मुंबई: पूर्वांचल के जौनपुर, आजमगढ़ एवं मऊ (Mau) जिलों के प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने मुंबई और मऊ के बीच नई (New) साप्ताहिक ट्रेन (Train) सेवा (New train between LTT and Mau) चलाने का निर्णय लिया है। बताया गया कि ट्रेन संख्या 15182 एलटीटी-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को एलटीटी (LTT) से सबेरे 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.30 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15181 मऊ-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को मऊ से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 3.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
ट्रेन एलटीटी, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हरदा, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाहूँ, जौनपुर, शाहगंज, खोरासों रोड, आजमगढ़, मोहम्मदाबाद और मऊ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच होंगे। इनमें 2 वातानुकूलित II टियर, 6 वातानुकूलित III टियर इकोनॉमी, 7 स्लीपर श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें