1100 CCTV कैमरों से “पुलिस भर्ती परीक्षा” की निगरानी: 2.45 लाख विद्यार्थी गोरखपुर के 55 केंद्रों पर परीक्षा देंगे, 31 अगस्त तक चलेगी

गोरखपुर में आज यानी कि शुक्रवार से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त तक चलेगी। इन पांच दिनों में यहां 2.45 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिले भर में कुल 55 परीक्षा बनाएं गए हैं। रोजाना इन परीक्षा के

.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी। एक पाली में 24,500 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस तरह दोनों पालियों में कुल 49 हजार प परीक्षा देंगे।

1100 CCTV कैमरों की होगी परीक्षा की निगरानी
वहीं, इससे पहले इसी परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई सरकार की फजीहत के बाद इस बार परीक्षा में काफी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी सभी 55 केंद्र में करीब 1100 CCTV कैमरे लगवाएं हैं।

जिसे परीक्षा के बाद एजेंसी केंद्र से निकलवा लेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी परीक्षा की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसे पुलिस के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। वहां से बैठे अधिकारी भी जायजा ले सकेंगे।

किसी भी प्राइवेट कॉलेज में नहीं बना परीक्षा केंद्र
इससे पहले की परीक्षाओं में ऐसे कॉलेज का चयन किया जाता था, जहां पहले से केंद्र के कमरे कैमरे से लैस होते थे, लेकिन इस बार परीक्षा में सेंध न लगे, इसलिए यह कदम उठाया गया है। परीक्षा के लिए किसी भी प्राइवेट कॉलेज को केंद्र नहीं बनाया गया है।

19 मुन्ना भाईयों को पुलिस ने किया चिह्नित
यही नहीं परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस ने साल 2024 में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले 19 मुन्ना भाईयों को चिह्नित कर चुकी है। साथ ही साल 2019 में 11 मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे। इनके ​खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज किए गए थे। जिसकी मदद से इनकी पहचान कर मुन्ना भाई के संबं​धित जिले की पुलिस से उनका सत्यापन कराया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा
वहीं, परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 400 पुरुष, 110 महिला सिपाही और 100 दारोगा की ड्यूटी लगी है।इसके अलावा सीओ, थानेदार और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच, SOG के साथ ही STF की टीम भी पूरी तरह सक्रिय है।

यह भी पढ़ें:-

यूपी STF ने गोरखपुर से महिला कांस्टेबल को उठाया: मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले; तीन लड़के भी हिरासत में

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले लखनऊ में जहां पेपर मुहैया कराने का दावा कर रहे लोगों पर एफआईआर लिखी गई है। वहीं गड़बड़ी के शक में STF ने गुरुवार सुबह गोरखपुर से 4 लोगों को उठाया है। इनमें एक महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल है। वह बांसगांव की रहने वाली है।

एसटीएफ ने सिपाही को उसके घर से पकड़ा। साथ में तीन लड़कों को भी जीप में भरकर ले गई। पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। STF को महिला सिपाही के मोबाइल में 5 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं।

फिलहाल, STF और क्राइम ब्रांच की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। प्रदेश में 23 अगस्त से परीक्षा शुरू हो रही है, जो 5 दिन तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *