प्रयागराज में 9 करोड़ की लागत से बना आधुनिक लैंडफिल, 4 लाख क्यूबिक मीटर कचरे का होगा सुरक्षित निस्तारण

प्रयागराज नगर निगम ने स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बसवार क्षेत्र में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से एक वैज्ञानिक लैंडफिल (Scientific Landfill) का निर्माण कराया है। यह परियोजना पुराने कचरे के सुरक्षित निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

करीब 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस लैंडफिल में 20-30 साल पुराने लीगेसी वेस्ट को हटाकर 4 लाख क्यूबिक मीटर निष्क्रिय कचरा जमा किया जाएगा। यह सिस्टम आगामी 15 से 20 वर्षों तक प्रभावी रूप से कार्य करेगा।

लैंडफिल को तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक बनाया गया है। इसमें विशेष लाइनर सिस्टम लगाया गया है, जो कचरे से निकलने वाले लीचेट (तरल अपशिष्ट) को जमीन में रिसने से रोकता है। साथ ही, लीचेट कलेक्शन सिस्टम उसे एकत्र कर उपचारित करता है। इसके अलावा, मीथेन जैसी हानिकारक गैसों के सुरक्षित निष्कासन की भी व्यवस्था की गई है।

अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि यह परियोजना न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। यह पहल प्रयागराज के ठोस कचरा प्रबंधन को एक नई दिशा देगी और शहर को स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाने में सहायक साबित होगी।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed