MMMUT गोरखपुर में BBA, B.Pharm और लेटरल एंट्री कोर्स की काउंसलिंग शुरू, B.Tech की 214 खाली सीटों के लिए 30 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इनमें BBA, B.Pharm, B.Tech लेटरल एंट्री और B.Pharm लेटरल एंट्री कोर्स शामिल हैं। इन कोर्स में दाखिला CUET-UG परीक्षा के अंकों के आधार पर हो रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से पहली कटऑफ सूची आज सुबह जारी कर दी गई, जिसके बाद से काउंसलिंग की प्रक्रिया चालू हो चुकी है।

इस बार कुल 1044 छात्रों ने आवेदन किया है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र ने कोर्सवार सीटों की स्थिति के बारे में बताया:

  • BBA की 120 सीटों पर 242 आवेदन आए।

  • B.Pharm की 60 सीटों के लिए 325 छात्रों ने अप्लाई किया।

  • B.Tech (लेटरल एंट्री) की 103 सीटों पर 472 छात्रों ने रुचि दिखाई, जिनमें से कंप्यूटर साइंस में सबसे अधिक 283 आवेदन दर्ज हुए।

  • वहीं B.Pharm लेटरल एंट्री की 6 सीटों पर केवल 5 आवेदन मिले हैं।

दूसरी काउंसलिंग 30 जुलाई से और तीसरी 3 अगस्त से शुरू होगी।

B.Tech की 214 सीटें अब भी खाली

MMMUT में B.Tech कोर्स की कुल 1189 सीटें हैं, जिनमें से अब तक 975 सीटें भर चुकी हैं। शेष 214 रिक्त सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय दो चरणों में स्पॉट काउंसलिंग आयोजित करेगा:

  • पहला स्पॉट काउंसलिंग राउंड: 30 जुलाई

  • दूसरा स्पॉट राउंड: 13 अगस्त

स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, जिन छात्रों ने पहले से एडमिशन लिया है, वे 11 अगस्त तक शुल्क वापसी का विकल्प भी चुन सकते हैं। इससे रिक्त सीटों की संख्या में परिवर्तन संभव है।

स्ट्रीम चेंज का मौका – 28 जुलाई

जिन छात्रों को B.Tech में अपनी पसंद की शाखा नहीं मिल पाई है, उनके लिए यूनिवर्सिटी 28 जुलाई को इंटरनल स्लाइडिंग की सुविधा दे रही है। यह विषय परिवर्तन केवल उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक छात्रों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed