लखनऊ न्यूज़: BBAU में पीजी के 48 कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी, आज से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस प्रक्रिया शुरू

बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ में पीजी दाखिले की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। विश्वविद्यालय ने CUET स्कोर के आधार पर 48 पीजी कोर्स की मेरिट सूची सोमवार देर रात जारी कर दी। आज से अभ्यर्थी चालान जेनरेट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है।
20 हजार से अधिक आवेदन, 2579 सीटों पर होगी भर्ती
इस सत्र में पीजी के 2579 सीटों के लिए कुल 20,076 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 15,995 आवेदन वैध पाए गए और शेष 4081 आवेदन रद्द कर दिए गए। मेरिट लिस्ट तैयार कर इसे कुलपति प्रो. आर.के. मित्तल को सौंपा गया।
प्रवेश समिति की तैयारियां पूरी
एडमिशन कमेटी के चेयरपर्सन प्रो. अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने पाठ्यक्रमों में चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। साथ ही, फीस जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। उम्मीदवार 10 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकते हैं। 11 जुलाई को विभागों द्वारा खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
हेल्प डेस्क की व्यवस्था, पारदर्शिता का भरोसा
कुलपति प्रो. आर.के. मित्तल ने कहा कि सभी विभागों की मेरिट लिस्ट समर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी की गई है और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है। छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी।