मऊ की दिक्षा को मिला नया जीवन, रोटरी क्लब ने कराई सफल सर्जरी

मऊ जनपद के परदहा ब्लॉक स्थित भरहु का पूरा मोहल्ले की रहने वाली दिक्षा कश्यप के जीवन में नई रोशनी आई है। दिक्षा के दोनों पैर घुटनों से मुड़े हुए थे, जिससे वह ठीक से चल-फिर नहीं पाती थी। उसके पिता रामगोपाल कश्यप चाय और पकौड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

रोटरी क्लब ने बढ़ाया मदद का हाथ
दिक्षा की स्थिति पर चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय अग्रवाल की नजर पड़ी। उन्होंने रोटरी क्लब प्राइड की बैठक में दिक्षा की मदद का प्रस्ताव रखा। क्लब ने न केवल उसके इलाज का जिम्मा उठाया बल्कि उसकी पूरी देखभाल का संकल्प भी लिया। दिक्षा को वाराणसी के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

2 लाख रुपए की सर्जरी हुई सफल
चिकित्सकों ने दिक्षा के पैरों में प्लेट लगाने की सलाह दी। लगभग 2 लाख रुपये की लागत वाली सर्जरी 2 अप्रैल को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वर्तमान में दिक्षा अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही है और उसके लिए प्रतिदिन फिजियोथेरेपी की व्यवस्था भी की गई है। इन सभी खर्चों को रोटरी क्लब प्राइड द्वारा वहन किया जा रहा है।

शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाई
पढ़ाई में होशियार दिक्षा की इच्छा के अनुसार उसे 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय के साथ दाखिला दिलाया गया है। रोटरी क्लब प्राइड ने यह भी घोषणा की कि दिक्षा के भविष्य की समस्त जिम्मेदारियों का वहन क्लब करेगा।

भावुक हुआ परिवार
शनिवार को रोटरी क्लब प्राइड के अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया और सदस्यों – आलोक खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, राकेश गर्ग, अनूप खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, मनीष सर्राफ, अरुण अग्रवाल और श्रीराम जायसवाल ने दिक्षा के घर जाकर हालचाल लिया। क्लब की मदद देखकर दिक्षा का परिवार भावुक हो गया और आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *