मऊरानीपुर SDM ने कांवड़ियों संग गाए भजन, इंस्पेक्टर ने बेलीं रोटियां – Jhansi News

झांसी के मऊरानीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति और प्रशासन का अनोखा संगम देखने को मिला। मऊरानीपुर के एसडीएम अजय कुमार ने गल्ला मंडी में ठहरे कांवड़ियों के बीच पहुंचकर भजन गाए। ‘अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना’ जैसे भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। एसडीएम खुद भी भक्ति में डूब गए और कांवड़िए झूम उठे।
एसडीएम वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन भजन संध्या में भावविभोर होकर कांवड़ियों के साथ शामिल हो गए। अब उनके इस अंदाज की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
वहीं मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कांवड़ियों के लिए हाइवे किनारे रोटियां बेलते नजर आ रहे हैं। लोगों ने उनकी सेवा भावना की जमकर सराहना की।
बताया गया कि झांसी की चुरारा ग्राम पंचायत की 17वीं कांवड़ यात्रा ओरछा से शुरू होकर मऊरानीपुर पहुंची थी। एक हजार से अधिक कांवड़िए इस पदयात्रा में शामिल थे। गल्ला मंडी में रात्रि विश्राम के दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशासन भी भावनात्मक रूप से जुड़ गया।
अलसुबह कांवड़िए सिद्धेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गए, लेकिन एसडीएम और इंस्पेक्टर के इस सेवाभाव और भक्ति ने सभी के दिल जीत लिए।