उत्तर प्रदेश || श्रृंगवेरपुर में रामायण स्मारक का संरक्षण किया जाए: केशव प्रसाद मौर्य |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जनपद प्रयागराज के बालसन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत उन्होंने बापू की जीवन से सीख व प्रेरणा लेने की अपील की। कहा कि बापू और शास्त्री का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर (Shringverpur) में भगवान श्रीराम- व निषादराज की गले मिलते 51 फीट की निर्माणाधीन प्रतिमा का अवलोकन किया और श्रृंगवेरपुर धाम के गौरव को पुनर्स्थापित करने हेतु अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कहा रामायणकालीन स्मृतियों को संजोया जायेगाआगामी महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
उप मुख्यमंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि 2014 में मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान की शुरुआत के बाद स्वच्छता के प्रति पूरे देश में जागरूकता बढ़ी है और आज यह एक जन आंदोलन का स्वरूप बन गया है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।