क्या मूल विश्वेश्वर शिवलिंग का राज तहखानों में है?वादी विसेन ने कहा कि व्यास जी के पास नक्शा था और हर दिन पूजा करते थे। शेष तहखानों का भी सर्वे होगा

व्यास जी के तहखाने में 5 शिवलिंग की पूजा और 5 पहर की आरती हो रही है। आम श्रद्धालु भी ग्रिल के बाहर से ही दर्शन पा रहे हैं। 31 साल बाद पूजा का अधिकार मिलने के बाद हिंदू पक्ष के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लेकिन, भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान केस के संरक्षक और वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन का दावा है कि 1990 से पहले व्यास जी जिस मूल विग्रह या मूल शिवलिंग की पूजा नियमित करते थे, उसके पूजा का अधिकार आज भी नहीं मिला है।
अधिकार तो दूर की बात, किसी को ये पता ही नहीं है कि वो मूल