भारत-मलेशिया की मित्रता होगी और मजबूत, विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग


भारत-मलेशिया की दोस्ती होगी और मजबूत, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग
नई दिल्ली: भारत और मलेशिया की मित्रता और गहरी होने जा रही है। दोनों देशों ने बुधवार को समुद्री सुरक्षा, बहुपक्षीय साझेदारी और रक्षा उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को और सुदृढ़ करने के उपायों की पहचान की। साथ ही, गैर-पारंपरिक समुद्री सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक संयुक्त समूह बनाने पर सहमति बनी।
तेरहवीं मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति (MIDCOM) की बैठक कुआलालंपुर में हुई, जिसमें रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मलेशिया के रक्षा मंत्रालय के महासचिव लुकमान हकीम बिन अली ने सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने हाल के वर्षों में बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सशस्त्र बलों के बीच मजबूत होते संबंधों पर संतोष व्यक्त किया।
रक्षा और तकनीकी सहयोग पर विशेष जोर
बैठक में साइबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए उपायों पर सहमति जताई। साथ ही, व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत नई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत और मलेशिया ने रणनीतिक मामलों के कार्य समूह की स्थापना को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया और इस दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।