पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष ट्रेनों का आयोजन: Ghazipur News: परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वांचल के कई स्टेशनों पर रेलवे ने किए मुकम्मल बंदोबस्त

उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के क्रम में 31 अगस्त 2024 तक होने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ के प्रबंधन के लिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर व्यापक इंतजाम किये गये है। पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों क

.

वाराणसी मंडल के छपरा, देवरिया सदर, भटनी,बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों के अधिकतम अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउन्टर निरन्तर कार्यरत रखे गये हैं। उक्त सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, जन उद्घोषक प्रणाली,पैसेंजर एमिनिटी सिस्टम,स्टेशन सूचना बोर्ड, रेलवे/बी.एस.एन.एल. फोन एवं सम्बंधित उपकरण लगातार कार्यरत रखा गया है।

वाराणसी मंडल द्वारा चलाई जा रही परीक्षा विशेष गाड़ियाँ सामान्य श्रेणी एवं मेमू रेकों से चल रहीं है ,जो अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय से अपनी यात्रा पूरी कर रहीं हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे द्वारा प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है। उक्त स्पेशल गाड़ियों के रूट में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी । अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed