सहारनपुर में गनप्वाइंट पर बच्चे को बंधक बनाकर लूटपाट: बदमाशों ने दंपती को पकड़कर 100 मीटर अंदर बाग में ले जाकर मारपीट की और उनसे जेवर उतरवाए।

 

लूट की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण।

सहारनपुर में तीन बदमाशों ने गनप्वाइंट पर एक दंपती से लूट की घटना का अंजाम दिया। बदमाशों ने दंपती की बाइक रुकवाई और उन्हें गनप्वाइंट पर लेकर 100 मीटर एक बाग के अंदर ले गए। दंपती के बच्चे को गनप्वाइंट पर रखकर लूट की। बदमाश दंपती से 8 हजार की नगदी और मह

.

थाना तीतरों के गांव माधोपुर के रहने वाले दंपती बुधवार की देर रात को अपने गांव में जा रहे थे। बाइक पर युवक और उसकी पत्नी के अलावा युवक का भाई और बच्चा था। जब बाइक सवार युवक सालियर रजवाहे की पटरी पर बरसी गांव के पास पहुंचा। तभी तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।

पीड़िता मौसम घटना बताती हुई।

तमंचा दिखाकर दंपती को बाइक से उतरने को कहा। डर के मारे दंपती बाइक से उतर गए। तभी बदमाश चारों को चकरोड से 100 मीटर अंदर एक बाग में ले गए। पीड़िता मौसम ने बताया कि बदमाशों ने उनके ऊपर तमंचे तान रखे थे। जब उनका विरोध किया तो उसके पति, देवर और बच्चे से मारपीट की। बच्चे को गनप्वाइंट पर लेकर सारा सामान देने को कहा।

महिला चिल्लती रही मेरे बच्चे को गोली नहीं मारना। बदमाश ने कहा-पैसा और जेवर उतार कर दे। महिला ने अपने कान के सोने के कुंडल, चैन और अंगूठी उतारकर बदमाशों को दे दी। बदमाशों ने तलाशी ली। पति की जेब से 8 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। बच्चे की जेब में 50 रुपए थे, वो भी जेब से निकाल लिए। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

पीड़ित दंपती थाने में पहुंचे और लूट की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पीड़ित दंपती को लेकर घटनास्थल पर गई। वहीं एसपी देहात सागर जैन भी लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल का जांच की। पुलिस ने पीड़ित दंपती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed