रेलवे: वंदे भारत में सभी कोचों को विकलांगों के लिए दो सीटें आरक्षित करनी होंगी, रेलवे प्रबंधन ने पत्र जारी किया है.
विस्तार
देश में बनी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में अब शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए भी आरक्षित सीटें होंगी। इसके प्रत्येक कोच में दो सीटें विकलांग लोगों के लिए आरक्षित होंगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय मनोचा की ओर से उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे को पत्र भी जारी किया गया है. बोर्ड की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन ट्रेनों में दो से अधिक एसी चेयरकार कोच होंगे, उनमें प्रत्येक कोच में दो सीटें दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास में चार और एसी थर्ड में भी दो बर्थ आरक्षित होंगी। एसी थ्री इकोनॉमी कोच में भी दो बर्थ आरक्षित होंगी।