बाराबंकी जिले से महत्वपूर्ण खबरें: Barabanki News: जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध मिट्टी खनन पर छापा मारा, प्लास्टिक बोरी में बहती महिला का शव मिला

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी में एक प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई।
.
कुतबापुर क्षेत्र के कुछ स्थानीय निवासियों ने कल्याणी नदी में बह रहे प्लास्टिक के एक बोर को देखा, जिसमें किसी महिला का शव बंधा हुआ था। सूचना मिलने पर फतेहपुर थाना पुलिस ने कई टीमें मौके पर भेजीं और शव को नदी से बाहर निकाल लिया।
ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत
बाराबंकी में एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।
महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में देकर जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना के चलते हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद में जाम को खुलवाया है।
अवैध मिट्टी खनन को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, दो जेसीबी और पांच डंपरों को किया सीज
बाराबंकी में अवैध खनन माफिया स्थानीय पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से रात्रि के अंधेरे में मिट्टी खनन को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। लगातार रात्रि में जेसीबी मशीन और डंपरों से मिट्टी का खनन धड़ल्ले से चल रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर देर रात्रि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापा मारा। जहां पर मौके से दो जेसीबी मशीन और पांच डंपर बरामद हुए। जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चीज कर दिया। उसके साथ ही थाना प्रभारी सहित स्थानीय पुलिस कर्मियों की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक से की है। पूरा मामला बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाड़ियाकोल गांव का है।