Hathras News : ट्रक हादसे में टूटे पोल, कई इलाकों की बिजली गुल


बिजली लाइन की मरम्मत करने वाला
–
विस्तार
हाथरस शहर के नवीपुर रोड पर बुधवार शाम ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया। कई इलाकों में बुधवार रात नौ बजे से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक बिजली संकट बना रहा। ट्रक की टक्कर से पोल व लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली विभाग को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। दोपहर बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली।
बुधवार रात करीब नौ बजे शहर के नवीपुर मार्ग पर एलटी लाइन के खंभे से ट्रक टकरा गया। इससे नवीपुर कलां, बौहरे जी परिसर सहित शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। साथ ही सड़क पर खंभों के बीच गिरने से यातायात भी बाधित हो गया. लोग पूरी रात बिजली के बिना चैन से नहीं सो पाए। घरों में लगे इनवर्टर भी बंद हो गए। सुबह जब लोग नींद से जागे तो बिजली गुल देखकर अफरातफरी मच गई। लोगों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ता था। दोपहर तक लाइनों की मरम्मत का काम चलता रहा। इसके बाद दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
पोल क्षतिग्रस्त होने से बौहरा जी के परिसर सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. पोल को ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। – भूप सिंह, अवर अभियंता
बिजली न होने से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात से बिजली गुल होने के कारण चैन से सो भी नहीं पा रहा था। दोपहर में बिजली आने के बाद राहत मिली है। महेश, उपभोक्ता
गर्मी में बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात से दोपहर तक बिजली गुल रहने से दिनचर्या प्रभावित हुई है। -अनूप, उपभोक्ता
गर्मी बढ़ते ही बिजली व्यवस्था ओवरलोड हो रही है। दूसरी ओर ट्रक ने खंभे को टक्कर मार दी और वह टूट गया। इसके चलते काफी देर तक बिना बिजली के रहना पड़ा। -अनिल, उपभोक्ता