Hathras News: हाथरस के किले में जल्द शुरू होंगी पार्सल सेवाएं और कारोबार को होगा फायदा.

हाथरस दुर्ग से जल्द शुरू होगी पार्सल सेवा

हाथरस फोर्ट स्टेशन
फोटोः फाइल फोटो

विस्तार

रेलवे द्वारा हाथरस किला रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण के साथ पार्सल सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हाथरस से कई प्रांतों में माल की सप्लाई होती है। फिलहाल रेलवे की ओर से कोशिश की जा रही है कि व्यापारियों को दिल्ली तक माल पहुंचाने में सुविधा हो। इससे हाथरस के व्यापारियों को राहत मिलेगी, क्योंकि दिल्ली और हाथरस के बीच कारोबारी गतिविधियां ज्यादा हैं। रेलवे द्वारा व्यापारियों को पार्सल सेवा के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

हाथरस को प्रदेश की महत्वपूर्ण औद्योगिक नगरी कहा जाता था। यहां हींग, रंग गुलाल, हस्तशिल्प, ऑटो के पुर्जे और हथकरघा आदि का व्यापार होता है। हाथरस फोर्ट स्टेशन से केवल एक ट्रेन है, जो दिल्ली के लिए रोजाना चलती है। इस ट्रेन के जरिए शहर के लोग यहां से सामान ले जाते हैं। वहीं से हार्डवेयर व अन्य सामान लाया जाता है। अब रेलवे द्वारा हाथरस किला स्टेशन पर टिनशेड की मरम्मत की गई है। साथ ही स्टेशन परिसर में रोशनी की व्यवस्था की गई है।

स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ ही रेलवे ने यहां से पार्सल सेवा फिर से शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे ट्रायल के तौर पर ट्रेन में एक बोगी को पार्सल सेवा के तौर पर चलाया जाएगा। इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा। इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। उत्तर-मध्य रेलवे के डीआरएम पीआरओ अमित कुमार का कहना है कि पार्सल सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।

रेलवे अगर हाथरस किला स्टेशन से पार्सल सेवा शुरू करता है तो इससे काफी फायदा होगा। यहां से रोजाना काफी माल दिल्ली जाता है। पहले पार्सल सर्विस चलती थी। अभी बंद करो। कपिल अग्रवाल, उद्योगपति

हाथरस एक औद्योगिक शहर है। यहां से फिर से पार्सल सेवा शुरू होनी चाहिए, ताकि कारोबार को पंख लग सकें। परिवहन के पर्याप्त साधन न होने के कारण यहाँ से माल भेजने में काफी कठिनाई होती है। ,मनोज अग्रवाल, उद्योगपति

हाथरस से बर्तनों के अलावा काफी सामान दूसरे प्रांतों में सप्लाई किया जाता है। यदि रेलवे द्वारा यहां पार्सल सेवा को फिर से शुरू किया जाता है तो यह यहां के उद्योगों के लिए संजीवनी का काम करेगी। अशोक बागला, उद्योगपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed