हाथरस न्यूज : भाजपा विधायक अंजुला के खिलाफ परिवाद दायर, सुनवाई 26 मई


अंजुला महौर
–
विस्तार
एंटी करप्शन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशवदेव गौतम ने हाथरस सदर विधायक अंजुला महोर का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया है. मामले की सुनवाई 26 मई को कोर्ट में होगी।
एंटी करप्शन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव गौतम ने अपने अधिवक्ता विजेंद्र गुप्ता के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं.
विधायक ने अपनी मां की जाति छिपाकर ससुराल वालों की जाति के आधार पर अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। गौतम का आरोप है कि ससुराल पक्ष से किसी भी महिला का जाति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है. इसे उनके मायके से बनाया गया है। कोर्ट ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 200 के तहत शिकायतकर्ता के बयान के लिए 26 मई की तारीख तय की है. वार्ता