हाथरस समाचार :मुख्यमंत्री योगी शहर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे, और रास्ते बदल जाएंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 अप्रैल को हाथरस में आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। सीएम के आगमन के दृष्टिगत आमजनमानस की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु 1 अप्रैल को जिले में मार्ग परिवर्तित रहेगा।

 

1 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां शहर के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। सीएम के आगमन पर 1 अप्रैल सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक हाथरस शहर में सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रक, ट्रॉला, डीसीएम कैंटर, ट्रैक्टर आदि वाहनों व मध्यम हल्के लोडर वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी।

कार व रोडवेज बस आदि वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन रहेगा। हाथरस में प्रवेश करने वाले बड़े व मध्यम वर्ग के वाहन नगला भुस थाना हाथरस से बाईपास होते हुए अन्य मार्ग के लिए आवागमन करेंगे। हाथरस शहर की तरफ से आने वाले ये वाहन चामड़ गेट, बस स्टैंड होते हुए डीआरबी तिराहा से आवगमन करेंगे। पुलिस चौकी आगरा रोड कोतवाली नगर हाथरस से आगे सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस व अन्य आमजन की सेवाओं संबंधित वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *