Hathras News : शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, 20 जून को होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रवेश के लिए 20 जून तक वेब रजिस्ट्रेशन किया जाएगा

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़

विस्तार

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहर के बागला कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ रही है। कॉलेज में प्रवेश के लिए फार्मों की बिक्री चल रही है। 26 मई से प्रवेश प्रक्रिया फॉर्म लेना शुरू हो गया है। छात्र सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच प्रवेश फॉर्म खरीद रहे हैं।

वहीं विवि में वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून तक है. यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जल्दी जारी होने के कारण इस बार बागला कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पिछले साल की तुलना में पहले शुरू की गई है. एडमिशन के मामले में यह कॉलेज छात्रों की पसंद बना हुआ है। 26 मई से 3 जून तक लगभग 900 प्रवेश फॉर्म बेचे गए हैं।

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को 20 जून तक अपना वेब पंजीकरण कराना होगा। बिना पंजीयन के छात्र किसी भी महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। बागला कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जिले के सासनी, सिकंदराराऊ, सादाबाद, मुरसान के छात्र पहुंच रहे हैं. वार्ता

कोर्स – प्रवेश सीटें

बीए-720

बीकेएएम-160

बीएससी – 320

एमए प्रत्येक विषय – 70

एमएससी प्रत्येक विषय – 30

बीबीए – 60

इसी सत्र से बीबीए, एमएससी के अन्य विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे

बागला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम कोर्स के लिए फंड दिया जाता है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, भूगोल, शिक्षा, सैन्य विज्ञान से बीए, एमए और रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, जूलॉजी और वनस्पति विज्ञान में बी.एससी और एम.एससी पाठ्यक्रम इस कॉलेज में उपलब्ध हैं। इस साल से मैनेजमेंट में बीबीए और एमएससी कोर्स में दाखिले लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed