ज्ञानवापी एएसआई विश्लेषण | यूपी: ज्ञानवापी में ASI जांच पर रोक को लेकर वाराणसी कोर्ट में आज फिर सुनवाई.

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, आज ज्ञानवापी में ASI सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) पर रोक लगाने वाली याचिका पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल मुस्लिम पक्ष ने 5 टेक्निकल पॉइंट्स को आधार बनाकर इस अतिमाताव्पूर्ण सर्वे पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की है।
जानकारी दें कि, मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे को रोकने के लिए आज एक याचिका जिला अदालत में दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सर्वे के काम पर जिला अदालत ने रोक तो नहीं लगाई, लेकिन इस मामले में अब आज यानी 17 अगस्त को हिंदू पक्ष अपना जवाब दाखिल करना है।
यह भी पढ़ें
दरअसल मुस्लिम पक्ष ने वैधानिकता को चुनौती देते हुए दलील दी थी कि किसी भी तरह के सर्वे के शुल्क को पूर्व में ही न्यायालय में जमा करना होता है। जिसके बाद सर्वे के काम को कराया जा सकता है। 5 बिंदुओं में लिखी अपनी आपत्ति में मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर में चल रहे ASI सर्वे को रोकने की मांग की थी । वहीं अब अब इस मामले में आज यानी 17 अगस्त को हिंदू पक्ष अपनी आपत्ती के साथ जवाब दाखिल करेगा।
पता हो कि, इसके पहले मुस्लिम पक्ष की तरफ से एक याचिका वाराणसी जिला अदालत में ही दी गई थी, जिसमें मीडिया में आ रहे साक्ष्यों से संबंधित खबरों को रोकने की मांग रखी गई थी। बाद में इस याचिका पर सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला अदालत ने मीडिया कर्मियों को सर्वे वाले परिसर की जगह से दूर रखने का आदेश दिया था। साथ ही जांच या सर्वे कर रही टीम के किसी भी सदस्य को मीडिया में बयानबाजी से बचने की भी हिदायत दी गई थी।