राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उन्नाव दौरा: निराला प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सदर कोतवाली निरीक्षण की संभावना – Unnao News

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुरुवार को उन्नाव दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस दौरान निराला प्रेक्षागृह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल हिस्सा लेकर इसे संबोधित करेंगी।
डीएम गौरांग राठी, एडीएम शुशील गोंड और एसपी दीपक भूकर ने बुधवार को निराला प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंच, लाइटिंग, बैठक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया, साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों की प्रस्तुतियों की समीक्षा की।
राज्यपाल के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस बल को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। राज्यपाल के सदर कोतवाली निरीक्षण की संभावना को देखते हुए वहां भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
नगर पालिका शहर की सफाई में जुटी है, सड़कों की सफाई, सरकारी भवनों की रंगाई-पुताई और स्वागत बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग और जल संस्थान को भी अलर्ट पर रखा गया है। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारियां की जा रही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले की संस्कृति, लोक कला और नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकार भी हिस्सा लेंगे।