पातालकोट एक्सप्रेस में आग | मथुरा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग; यात्रियों में दहशत फैल गई, 2 बोगियां जलकर राख हो गईं.

 

Fire in Patalkot Express train between Agra-Dholpur

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के भांडई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) में आग गई। रेलवे के दो जनरल बोगियों में आग की घटना से  यात्रा कर रहे लोगो में दहशत और भगदड़ का माहौल बन गया। वहीं, कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी। इस हादसे में कम से कम दो  यात्री घायल हो गये।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह आग तब लगी जब ट्रेन भांडई से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी थी।  भांडई आगरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर हैरेलवे अधिकारियों के अनुसार जब धुंए का पता चला तब ट्रेन को रोका गया और डिब्बों को तत्काल खाली कराया गया। सूत्र ने कहा, ‘‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया।” 

रेलवे ने क्या कहा

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में इंजन की ओर से तीसरे और चौथे डिब्बे में अपराह्न पौने चार बजे आग लग गयी। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है। आगरा पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि दो यात्री घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुमार ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी हैं।”

यह भी पढ़ें

रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है। दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं। चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं…स्थिति नियंत्रण में है।” (भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed