Saharanpur में पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन आज: Saharanpur News: 4 दिनों में 7 मुन्ना भाई गिरफ्तार, 28964 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी

जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बायोमैट्रिक से जांच कराते हुए अभ्यर्थी।
सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के चार दिनों में 28964 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ा है। 86976 अभ्यर्थियों में से कुल 58012 ने एग्जाम दिया है। चार दिनों में सात मुन्ना भाई को पुलिस ने अरेस्ट किया है। एक अभ्यर्थी दूसरे युवक का एग्जाम देने पहुंचा था। जबक
.
चौथे दिन 6806 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी
कुतुबशेर पुलिस द्वारा अरेस्ट अभ्यर्थी।
चौथे दिन 6806 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। पहली और दूसरी शिफ्ट में 10872-10872 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली पारी में 7484 और दूसरी पाली में 7454 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो 12 बजे तक चला।
चौथे दिन 4 मुन्ना भाई हुए अरेस्ट
सदर बाजार पुलिस द्वारा अरेस्ट अभ्यर्थी।
- मेरठ के गांव मैनापुथी के रहने वाले प्रशांत अपना नाम और जन्मतिथि बदलकर एग्जाम देने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी को गिल कॉलोनी के करमचंद चंडी प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज से अरेस्ट किया है। आरोपी परमजीत के नाम से एग्जाम देने पहुंचा था। जन्मतिथि 15 जून 1995 के स्थान पर दस्तावेजों में 27 फरवरी 2005 कराई थी। थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है।
- बागपत के मोहल्ला तोमर मार्केट के रहने वाले प्रभात तोमर ने जन्मतिथि बदलवाई थी। बायोमैट्रिक मशीन में दो जन्मतिथि सामने आई। आरोपी की जन्मतिथि एक फरवरी 1992 और एक जनवरी 2003 आई। थाना कुतुबशेर पुलिस ने आरोपी को कमेला रोड के राजकीय इंटर कॉलेज से अरेस्ट किया है। आरोपी के आधार कार्ड में जन्मतिथि का अंतर मिला है।
- राजस्थान के गांव जरीहा के मोहल्ला राजाखेड़ा धौलपुर के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने भी अपनी जन्मतिथि बदलकर एग्जाम देने पहुंचा था। आरोपी की जन्मतिथि 12 जुलाई 1998 के स्थान पर 12 जुलाई 2003 कराई हुई थी। बायोमैट्रिक हाजिरी में दो-दो जन्मतिथि सामने आई। थाना कुतुबशेर पुलिस ने कमेला रोड के राजकीय इंटर कॉलेज से आरोपी को अरेस्ट किया है।
- बुलंदशहर के शेखपुर गढवा के रहने वाले सतीश कुमार भी जन्मतिथि में हेराफेरी कर एग्जाम देने पहुंचा था। आरोपी का एड्रेस भी अलग पाया गया। आरोपी की जन्मतिथि 25 जुलाई 2000 थी। जिसमें हेराफेरी कर जन्मतिथि 26 जुलाई 2004 कराई थी। बायोमैट्रिक जांच में जन्मतिथि अलग मिली। थाना सदर बाजार पुलिस ने गिल कॉलोनी के करमचंद चंडी प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज से आरोपी को अरेस्ट किया है।
इलेक्ट्रॉनिक गजट का परीक्षा केंद्र में नहीं होगा प्रवेश
सदर बाजार पुलिस द्वारा अरेस्ट अभ्यर्थी।
डीएम ने कहा-परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा-परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम रहेंगे। परीक्षा संवेदनशील है। परीक्षा की निगरानी उच्च स्तर से कराई गई है। वहीं खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर लगा दिया है। लापरवाही और गड़बड़ी करने और कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुतुशेर पुलिस द्वारा अरेस्ट अभ्यर्थी।
ये रहेंगे परीक्षा केंद्र
- गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज
- गुरुनानक इंटर कॉलेज
- एचएवी इंटर कॉलेज
- इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज
- इस्लामिया इंटर कॉलेज
- जेवी जैन इंटर कॉलेज
- जेबीएस हिंदू कन्या इंटर कॉलेज
- जेवी जैन कॉलेज
- केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज
- महाराज सिंह डिग्री कॉलेज
- राजकीय इंटर कॉलेज
- आर्य कन्या इंटर कॉलेज
- बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज
- बीएचएस इंटर कॉलेज
- गौरी शंकर इंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज
- राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज
- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
- मुन्नालाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज
- राजकीय इंटर कॉलेज
- एसबीबीए इंटर कॉलेज
- एसडी इंटर कॉलेज
- एसएएम इंटर कॉलेज
- एसबीपी राजकीय गर्ल्स पॉलिटेक्निक
- श्री हिंदू कन्या इंटर कॉलेज