Etawah: अखिलेश-डिंपल ने सैफई में वोट डालते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर गर्मी में मतदान करवा रही है, जानें और क्या कहा

मैनपुरी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से चल रही है। अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव के साथ के अभिनव स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला है। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

 

 

उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझ कर गर्मी में वोटिंग करा रही है। यह वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकता है। मैं आपसे अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें। यह वोट आपका जीवन बदल सकता है। जितनी वोटिंग होगी, उससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा।

 

सरकार के।जुमले और झूठ का नाम गारंटी है। महंगाई इसलिए है, क्योंकि सरकार मुनाफा ले रही। न इन्वेस्टमेंट आया है और न ही रोजगार। डिफेंस कॉरिडोर कहा चल रहा है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जगह से सूचना आ रही है कि भाजपा वाले अभद्रता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed