मुंबई से आए 84 यात्रियों की वाराणसी, काशी में इमरजेंसी लैंडिंग। अकासा एयरलाइंस के विमान में बम.

 

Akasa Air

Loading

मुंबई: मुंबई से काशी आ रहे अकासा एयरलाइन्स (Akasa Airlines) के विमान में बम की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। यात्रियों की विमान से उतारकर तलाशी ली गई लेकिन कुछ हाथ नही लगा। सूचना फर्जी निकली।

एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार आज दोपहर अकासा के विमान ने मुंबई से उड़ान भरने के बाद दोपहर 4 बजे ले करीब फ्लाइट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एक एमरजेंसी अलर्ट मिला। इसमें एक अज्ञात ट्वीट के जरिए विमान में बम रखने और बम से उड़ाने का मैसेज था।

उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलनव के बाद विमान के दोनों कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की औए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। जिसके बाद यात्रियों को उतारकर उनकी तलाशी ली गई लेकिन कोई विस्फोटक नही मिला। इकाई बाद विमान 80 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि वाराणसी एयरपोर्ट को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। शुक्रवार देर रात एक युवक ने एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन किया। बोला- बम से उड़ाकर एयरपोर्ट का नक्शा बदल देंगे। अफसर ने नाम पूछा तो बताया, मेरा नाम अभी नहीं कल धमाके के बाद पता चलेगा कि मैं कौन हूं।

धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तत्काल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया। फिर पुलिस ने नंबर को ट्रैस किया। कॉलर की लोकेशन भदोही की मिली। आनन-फानन में पुलिस टीम भदोही के लिए रवाना हुई। आरोपी की रात में लोकेशन भी बदलती रही, हालांकि सुबह पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed