DAC ने 54,000 करोड़ के रक्षा सौदों को दी हरी झंडी, सेना को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार


रक्षा मंत्रालय ने 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के सैन्य आधुनिकीकरण प्रस्तावों को दी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के सैन्य आधुनिकीकरण प्रस्तावों को प्रारंभिक मंजूरी दी। इन प्रस्तावों में ब्रह्मोस मिसाइलें, छह ‘नेत्र’ हवाई पूर्व चेतावनी और नियंत्रण (AEW&C) विमान, टी-90 टैंकों के लिए उन्नत इंजन, नौसेना के लिए विमान भेदी मिसाइलें और टॉरपीडो शामिल हैं।
टी-90 टैंकों के लिए उन्नत इंजन
भारतीय सेना के लिए टी-90 टैंकों के वर्तमान 1,000 एसपी इंजन को 1,350 एचपी इंजन से अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई है। इससे इन टैंकों की युद्धक्षेत्र गतिशीलता में सुधार होगा, विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
नौसेना को मिलेगा वरुणास्त्र टॉरपीडो
भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी वरुणास्त्र टॉरपीडो की खरीद को स्वीकृति दी गई है। यह टॉरपीडो नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया है और पनडुब्बी रोधी अभियानों में मदद करेगा। इससे नौसेना की युद्ध क्षमता में वृद्धि होगी।
भारतीय वायुसेना के लिए नई तकनीकें
भारतीय वायुसेना के लिए एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी गई है। ये सिस्टम युद्धक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और वायुसेना की निगरानी क्षमता को बढ़ाएंगे।
इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया है। इसके तहत हथियारों की खरीद प्रक्रिया को तेज करने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।